Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी ना किसी कारण से लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस सीरियल में मेकर्स दयाबेन की वापसी का वादा कर रहे थे। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला कि दयाबेन आने वाली है, जिस कारण से ये शो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था, लेकिन दयाबेन की एंट्री न होना लोगों को रास नहीं आया। सीरियल के मेकर्स ने शो की टीआरपी को उछालने के लिए दयाबेन के नाम ले रहे है. जिस कारण से शो का बायकॉट शुरू हो गया है। फैन्स ने ऑफ एयर करने की मांग उठाई है, जिस पर अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने रिएक्ट दिया है.
CID के अभिनेता दिनेश फडनीस का निधन
ये बात असित मोदी ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की एंट्री पर कही –
तारक मेहता का उल्टा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अमित मोदी ने कहा है असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बॉयकॉट पर अपना रिएक्ट दिया है कि शो बंद नहीं हो रहा है।और ये भी बोला कि वह यहां दर्शकों का मनोरंजन करने आए हैं और वह दर्शकों से कभी झूठ नहीं बोलेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘सिर्फ कुछ परिस्थितियों के वजह से, हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पा रहे हैं। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि यह किरदार शो में आएगा ही नहीं। चाहे वह दिशा वकानी हों या कोई और समय बताएगा। लेकिन यह दर्शकों से मेरा ये वादा है कि दया वापस आएगी, और तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) कहीं नहीं जा रहा है।’
दयाबेन के रोल के लिए हुए ऑडिशन-
ताकर मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. अब दिशा दो बच्चों की मां हैं। दिशा वकानी को मेकर्स शो में लाने की हर कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का निर्णय किया है। ऐसे में इस सीरियल के मेकर्स ने कई टीवी हसीनाओं के ऑडिशंस लिए। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स 200 से 300 एक्ट्रेस के ऑडिशन सिर्फ दयाबेन के रोल के लिए ले चुके हैं, लेकिन अब तक ये तलाश खत्म नहीं हुई।