Elvish Yadav: बिग बॉस ओट 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ केस दर्ज होने और मामला का जांच होने के बाद नोएडा सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी को रविवार शाम को लाइन पर हाजिर किया गया। इस कांड में अन्य पुलिस कर्मियों का भी हाथ होने की आशंका है एल्विश यादव पर रेप पार्टी आयोजित करने उसमें सांपों की जहर की सप्लाई करने और विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराने के मामले में आरोप दर्ज हुआ है।
Elvish Yadav को पकड़ा था राजस्थान पुलिस ने
इसके एक दिन पहले ही एल्विश यादव को राजस्थान में पुलिस ने पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस से वार्तालाप किया लेकिन नोएडा पुलिस ने तब उसके मामले में जांच होने की बात कहते हुए उसे वांटेड करने से साफ-साफ मना कर दिया था इसके बाद राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ दिया और यह मामला बहुत ही चर्चा में बनी रहे | इसके बाद ही पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना बताई जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था आनंद कुलकर्णी आया कि लाइन हाजिर की कार्रवाई क्षेत्र में अपराध को ना रोकने और विवेचना पर लापरवाही बरतने के मामले में की जाएगी।
जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया के बेस्ट लग्जरी होटल में
नोएडा पुलिस को भारी दिक्कत-
(Elvish Yadav) को फिलहाल जेल भेज दिया गया है आरोपी राहुल के बीच कनेक्शन जोड़ने में नोएडा पुलिस को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है मामला हाई प्रोफाइल हो जाने के बाद पुलिस बहुत ही संभाल संभाल कर आगे की जांच कर रही है पीपल फॉर एनिमल सदस्य के दावे के अनुसार, (Elvish Yadav) के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया गया पर इस केस की अभी तक कोई जांच बात अभी तक सामने नहीं आई है | नोएडा पुलिस ने बताया उन्होंने अभी तक ना तो एल्विश यादव को निर्दोष बताया है ना ही उसे आरोपी माना है।
तीसरे दिन भी एल्विश यादव पर केस दर्ज होने के बाद यूट्यूब के समर्थन और उनके विरोध में हजारों लोग ने सोशल मीडिया पर अपनी विचार को साझा किया है सोशल मीडिया पर एल्विस के समर्थन ने यूजर्स ने लिखा है कि अगर यूट्यूब निर्दोष नहीं होता तो वह खुद वीडियो जारी नहीं करता इसी बीच यूज़र ने लिखा कि ऑलवेज का पुराना वीडियो और पोस्ट देखकर भी समझ जाना चाहिए कि वह इस मामले से जुड़े हैं या नहीं।