Winter Fashion Tips: विंटर फैशन ट्रेंड जो आपके लुक में लगाएंगे चार चांद,

ब्लेज़र सही मायने में विंटर का साथी है. ब्लेज़र की ख़ासियत है कि ये दिखता बहुत स्टाइलिश है और इंडियन तथा वेस्टर्न दोनों आउटफिट  के साथ सूट करता है.

विंटर में आप अपने डेली वेयर में स्किनी जींस को ज़रूर शामिल करें. इ न्हें ख़ास देखभाल की ज़रूरत भी नहीं होती है और इन्हें पहनकर आप  स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.

स्किनी जींस की तरह ही वुलन लैगिंग भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है. वुलन लैगिंग को भी आप टी-शर्ट, शर्ट, टयूनिक, कोट, शॉर्ट कुर्ती आदि के साथ पहन सकती हैं.

विंटर में वुलन स्कार्फ न स़िर्फ स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का काम करता है, बल्कि आपको ठंड से भी बचाता है, इसलिए विंटर में  वुलन स्कार्फ को अपना स्टाइल  स्टेटमेंट ज़रूर बनाएं.

स्कार्फ की तरह ही शॉल भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है, इसलिए ठंड से बचने और स्टाइलिश नज़र आने के लिए वॉर्म, कोज़ी शॉल को अपने विंटर कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.

विंटर में सुपर स्टाइलिश नज़र आने और ठंड से बचने का सबसे आसान तरीक़ा है स्वेटर ड्रेस पहनना.

विंटर फैशन में ओवरकोट की भी ख़ास जगह है. फॉर्मल लुक के  लिए ब्लैक, ब्राउन, ग्रे, ऑफ  व्हाइट आदि कलर्स के ओवरकोट पहने जा सकते हैं

कार्डिगन की ख़ासियत है कि आप इन्हें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों  तरह के आउटफ़िट्स के साथ  पहन सकती हैं.

लेदर ग्लव्ज़ घर से निकलते समय, ख़ासकर आप यदि बाइक चलाती हैं, तो लेदर ग्लव्ज़ पहनना न भूलें.