Winter Fashion Tips: विंटर फैशन ट्रेंड जो आपके लुक में लगाएंगे चार चांद,
ब्लेज़र सही मायने में विंटर का साथी है. ब्लेज़र की ख़ासियत है कि ये दिखता बहुत स्टाइलिश है और इंडियन तथा वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ सूट करता है.
विंटर में आप अपने डेली वेयर में स्किनी जींस को ज़रूर शामिल करें. इन्हें ख़ास देखभाल की ज़रूरत भी नहीं होती है और इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.
स्किनी जींस की तरह ही वुलन लैगिंग भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है. वुलन लैगिंग को भी आप टी-शर्ट, शर्ट, टयूनिक, कोट, शॉर्ट कुर्ती आदि के साथ पहन सकती हैं.
विंटर में वुलन स्कार्फ न स़िर्फ स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का काम करता है, बल्कि आपको ठंड से भी बचाता है, इसलिए विंटर में वुलन स्कार्फ को अपना स्टाइल स्टेटमेंट ज़रूर बनाएं.
स्कार्फ की तरह ही शॉल भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है, इसलिए ठंड से बचने और स्टाइलिश नज़र आने के लिए वॉर्म, कोज़ी शॉल को अपने विंटर कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.