Sensitive Teeth Home Remedie: दांतों की सेंसिटिविटी के कारण, और उनके उपाय
अगर आप ज्यादा सख्त टूथब्रश का इस्तेमाल करते है, तो आपको दांतों में सेंसिटिविटी की परेशानी हो सकती है
आपके दांतों में पायरिया रोग है तो आपके दांतों में सेंसिटिविटी की
परेशानी हो सकती है.
ज्यादा तेल वाला खाना खाने से भी आपको दांतों में सेंसिटिविटी की परेशानी हो सकती है.
अगर आप
तंबाकू और गुटखे
का सेवन
करते है तो आपको
दांतों में सेंसिटिविटी की
परेशानी हो सकती है.
दांतो के
मसूड़े ढीला
होने पर
आपको दांतों में सेंसिटिविटी की
परेशानी हो सकती है.
दांतों में कीड़ा
लगने पर भी आपको हाइपर सेंसिटिविटी हो सकती है.
1/2
चम्मच नारियल
के तेल में आप 1 चम्मच सरसों का तेल मिला दे फिर उसमें नमक मिलाकर. दांतों की मालिश करें और 5 मिनट बाद सादे पानी से मसाज कर लें.
नार्मल टूथब्रश के बजाय
नीम के दातुन
का इस्तेमाल करे. नीम का रस दांतों में जाता है और दांतों की सेंसिटिविटी से मुक्ति दिलाता है.
एक
कच्चा प्याज
लें और उसे काटकर एक स्लाइस दांतों के
नीचे दबा लें. इसे 5 मिनट रखें और
बाद में गुनगुने पानी में नमक
डालकर कुल्ला कर लें.
पानी को गुनगुना
कर लें और उसमें 2 चम्मच नमक मिला दें. इस पानी से सुबह शाम कुल्ला करें.