Selection of earring: चेहरे के हिसाब से ऐसे करें ईयरिंग्स का चुनाव
डायमंड के आकार से मिलते चेहरे पर लंबे लटकने वाले ईयररिंग जंचते हैं।
हार्ट के आकार जैसे चेहरे पर शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं।
अगर आपका चेहरा लंबाई-चौड़ाई में बराबर है तो आप चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए गोल किनारे वाले ईयररिंग्स कैरी करें।
गोलाकार चेहरा जिसकी चौड़ाई और लंबाई बराबर हो साथ ही चिन के पास पहुंचकर पतला न हो, राउंड फेस कहलाता है। आप लंबे, डैंग्लर्स और लटकने वाले ईयररिंग्स पहन सकती है।
चेहरे में माथे और जॉलाइन लगभग बराबर चौड़ाई के होते हैं, ऐसे चेहरे वाले लोग किसी भी तरह के ईयररिंग्स पहन सकते हैं।
आपके चेहरे की लंबाई ज्यादा, चौड़ाई कम और नुकीली चिन है तो राउंड शेप के ईयररिंग भी आपके चेहरे पर सूट करेंगे।