Remedies for Ear Pain :  कान दर्द का घरेलू उपाय

 लहसुन की कली, अदरक, सहजन के बीज, मूली और केले का पत्ता इनका रस निकालकर गर्मही  कान में डालने  से कान  का दर्द ठीक हो जाता है।

बारीक कटी लहसुन की कलियों को सरसों के तेल के साथ गरम करके तेल ठण्डा कर ले,  तेल की 2-3 बूँद कान में डालने से दर्द से  आराम मिलता है

एक चम्मच प्याज का रस हल्का गुनगुना गर्म करके 2-3 बूँद कान में डालने से आराम मिलता है।

 अदरक को पीस कर जैतून के  तैल में मिलाएँ तेल  छानकर   2-3 बूँद कान में डालें।

बेल के पेड़ की जड़ को नीम के  तेल में डुबा कर उसे जला दें इसमें से जो तेल रिसता है उसे  कान में डालें। 

मेथी को पीसकर गाय के  दूध में मिलाकर इसकी 2-3  बूँदें कान में डालें।

पिपरमेंट की पत्तियों के रस निकाल कर कुछ बूँद कान में डालें।

 नीम की पत्तियों का रस निकालकर 2-3 बूँद कान में डालें।  इससे दर्द से राहत मिलती है।

आम के ताजे पत्तों को पीसकर  उसके रस को ड्रॉपर की सहायता से  3-4 बूँद कान में डाल लें।

अजवाइन का तेल सरसों के तेल  में मिलाकर गुनगुना करके इसे  कान में डालें। यह कान दर्द  का इलाज करता है।