Blouse Design : ब्लाउज के शानदार डिजाइन

वन शोल्डर ब्लाउज़ पहनकर  आप सबसे अलग और  स्पेशल नज़र आएंगी.

स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ ट्राई करें. ये सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर  लुक देता है.

जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ भी यंगस्टर की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें.

कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर  लुक देता है. साथ ही आप कॉर्सेट  ब्लाउज़ को जीन्स या स्कर्ट के साथ  भी पहन सकती हैं.

ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है और ये बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है.

ब्लाउज़ का नेक डिज़ाइन यदि ख़ूबसूरत है, तो इससे साड़ी की सुंदरता और भी निखर जाती है

कॉलर नेक ब्लाउज़  बहुत ही क्लासी और एलिगेंट दिखता है इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें.

सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.

साड़ी के साथ चोली पहनें. आप चाहें तो अपनी हैवी साड़ी के लिए चोली  कट ब्लाउज़ सिलवा भी सकती हैं.