6 Types of Hair Style : अपने बालो का स्टाइल  बदलना चाहती है तो ये हेयर स्टाइल बनाये

लंबे बालों में महिलाएं रेजर कट स्टाइल रख सकती हैं जिनमें कि सामने की तरफ तेज और धारदार किनारों के साथ  बाल हो। इसमें बाल लहराते हुए नजर आते हैं।

बाल लंबे  है तो लांग-शॉर्ट स्टाइल बनाना चाहिए । इसमें आप अपने बालों को पीछे की तरफ लंबा रख सकते हैं और एक दिलचस्प लुक बनाने के लिए सामने से छोटा कर सकते हैं।

बन हेयर स्टाइल शादी में या किसी खास मौकों पर बन हेयर स्टाइल यानी कि जूड़े के साथ कोई हेयरस्टाइल  बन सकता हैं।

बाल स्ट्रेट और लंबे है बालों को सेट करने  जरुरत नहो होता है साफ-सुथरा लुक देने के लिए किनारों को हमेशा ट्रिम करना चाहिए हैं।

फ्लॉवर स्टाइल इसमें दो चोटी बनाके क्लिप लगा लें। साथ ही बालों को दोनों तरफ चोटी बना कर सिर पर पीन की मदद से एक आसान हेयर स्टाइल बन सकता हैं।

पोनी हेयर स्टाइल पोनी बना के किसी भी तरह का हेयर स्टाइल  बन सकता है