6 Tips For protect children from cold in winter:
सर्दियों में बच्चो ठंड से बचाने को पहनाये ये स्टाइलिस्ट कपड़े.
बच्चों की स्किन मुलायम होती है, इसलिए बच्चों को कॉटन और फाइबर के कपड़े पहनाने चाहिए।
छोटे बच्चों को सर्दियों से बचाने
के लिए
जैकेट और ऊँन से
बने स्वेटर
पहनाए.
सर्दियों में स्टाइलिश
केप, दस्ताने और मफलर
आदि खरीदे। जिससे बच्चे ठंड बचे और स्टाइलिश भी दिखे.
भरी कपड़ो के बजाय
गरम इनर
बच्बो को पहनाये। इससे बच्चों को ठंड भी नहीं लगती। और आराम से खेल भी सकते हैं l
छोटे बच्चे
बूट्स
पहनते है। उनका अलग ही लुक होता है। और
वह क्यूट दिखते है
सर्दीयों में बच्चो को
जींस
पहनने
गरम रहती है। और बच्चे का
लुक अच्छा दिखता है।