10 Latest trends in bridal fashion : इस साल है आपकी शादी तो करे इन ऑउटफिटस को इस्तेमाल .
ब्राइडल आउटफिट्स में पहले लाल, गुलाबी, नारंगी, पीले आदि रंग को ट्रेडिशनल माना जाता था। वहीं अब व्हाइट, आइवरी, बेज आदि रंग भी ब्राइड्स को काफी लुभा रहे हैं
नए ट्रेंड के अनुसार ग्रे, ग्रीन, स्काई ब्लू आदि रंग भी ब्राइडल आउटफिट्स में खूब जच रहे हैं।
लाल रंग को भी ब्राइडल आउटफिट्स में काफी देखा जा रहा है और मॉर्डन एंब्रॉयडरी के साथ यह रंग काफी अच्छा तालमेल बैठा रहा है।
इडल आउटफिट्स में नए स्टाइल की भी भरमार है। अब लहंगे के साथ केवल 2 दुपट्टे ही कैरी नहीं किए जाते हैं बल्कि श्रग और केप का ट्रेंड भी खूब देख जा रहा है।
डीप नेकलाइन और फूल स्लीव्स भी इस वक्त काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा ऑफ शोल्डर और कोल्ड शोल्डर स्लीव्स का ट्रेंड भी ब्राइडल आउटफिट्स में वापिस आ रहा है।
लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आएंगी और ठंड से भी बच जाएंगी
आप अपने कलेक्शन में भी फुल स्लीववाले चूड़ीदार ड्रेस, लॉन्ग गाउन, अनारकली आदि आउटफिट्स को शामिल कर सकते है.
अगर आप अपनी शादी में साड़ी पहनना चाहती हैं वेल्वेट, सिल्क, ऑर्गेंज़ा आदि फैब्रिक को प्राथमिकता दे.
अपनी वेडिंग साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़ या फुलस्लीव कॉर्सेट पहनकर पाएं न्यू लुक.
वेडिंग साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर भी आप सुपर स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं