10 Beauty Tips for Scrub: चहरे को स्क्रब करना है तो इन जरुरी बातों पर ध्यान दें .
चेहरा स्क्रब करने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करना चाहिए चेहरे पर कोई और प्रोडक्ट पहले से ना लगा हो इसका ध्यान रखाना जरुरी होता है.
स्क्रब से स्किन एक्सफोलिएट होती है इसीलिए रोज-रोज स्क्रब करने से बचना है. अगर आपकी सामान्य स्किन है तो हफ्ते में एक बार स्क्रब करना चाहिए.
चेहरे पर स्क्रब को एक से डेढ़ मिनट के लिए ही मलें. जरूरत से ज्यादा देर स्क्रब घिसते रहने से स्किन की आउटर लेयर डैमेज होती है.
स्क्रब चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके ग्रेन्यूल्स बारीक हों, यानी कि स्क्रब में मोटे दाने ना हों. मोटे दाने स्किन को घिसते हैंऔर नुकसान पहुंचाते हैं.
स्क्रब से चेहरा घिसना नहीं है बल्कि इसे उंगलियों से मलना है. स्क्रब मलते हुए लगाना चाहिए और ठंडे पानी से चेहरा धोना चाहिए.
चेहरे का जो हिस्सा सबसे ज्यादा ऑयली होता है उसपर फोकस करके स्क्रब करें और उस हिस्से को उंगलियों से मलना चाहिए.
स्क्रब करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए स्क्रब करने के बाद मॉइश्चराइजर ना लगाने पर स्किन ड्राई हो जाती है.
2 मटर के बराबर स्क्रब लेकर चेहरे पर मलें. उससे ज्यादा स्क्रब इस्तेमाल करने पर चेहरे को नुकसान पंहुचा सकता है.
स्क्रब करने के तुरंत बाद धूप में निकलने से परहेज करें. धूप में तुरंत निकलने पर टैनिंग या सनबर्न भी हो सकता है.
उंगलियों की मदद से नाक के किनारे, गालों और माथे को 15-20 सेकंड के लिए स्क्रब को मले.