Priya Marathe : टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सिर्फ 38 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज सुबह, 31 अगस्त रविवार को मुंबई में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनके जाने से फैन्स, परिवार और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।
कैंसर से लड़ रही थीं Priya Marathe
बताया जा रहा है कि Priya Marathe पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं, लेकिन आखिरकार बीमारी ने उनकी ज़िंदगी छीन ली। उनका इस बीमारी के चलते इलाज भी काफी लम्बे समय से चल रहा था लेकिन उनकी हालत में कोई सुधर नहीं दिखाई दे रहा था। रविवार सुबह जब उनके निधन की खबर सामने आई, तो पूरे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई।
कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे की उम्र कोई अधिक नहीं थी, वह सिर्फ 38 साल की उम्र में ही यु दुनिया को छोड़ कर चली गयी। उनके इस तरह अचनाक चले जाने (Priya Marathe) से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। हर किसी के साथ परिवार के साथ ऐसा ही होता है। अचनाक किसी का एंटी कम उम्र में निधन हो जाना बड़े ही दुःख की बात होती है। हम यही कामना करते है की उनके परिवार को इस दुख की घडी में ताकत प्रदान करे और प्रिया की आत्मा को शांति मिले।
ऐसे की थी Priya Marathe ने करियर की शुरुआत
प्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई और परवरिश भी हुई थी। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिया ने सपनों को पूरा करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में पहला कदम रखा। करियर की शुरुआत में उन्होंने सबसे पहले मराठी सीरियल्स से शुरुआत की। ‘या सुखानोया’ और फिर ‘चार दिवस सासुचे’ जैसे शोज़ में उन्होंने छोटे-छोटे किरदार बखूबी निभाए।
‘कसम से’ और कॉमेडी सर्कस से मिली पहचान
उनके करियर में सफलता मिलना तब से शुरू हुई जब उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में काम किया। इस शो में उन्होंने विद्या बाली का किरदार निभाया। इसके बाद से ही दर्शको को प्रिया (Priya Marathe) की एक्टिंग काफी पसंद आने लगी और फिर उन्होंने कॉमेडी का तड़का लगाया और ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी नजर आईं। यहां उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब सराहा गया।
‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में किया काम
आप सभी टीवी इंडस्ट्री का सुपरहिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ के बारे में तो अच्छे से जानते ही होंगे। यह सुपरहिट शो प्रिया के करियर का सबसे अहम पड़ाव साबित हुआ। इस शो में उन्होंने वर्षा का किरदार निभाया और यह रोल दर्शको को इतना पसंद आया कि दर्शक उन्हें उनके किरदार के नाम से पहचानने लगे। प्रिया मराठे ने सिर्फ हिंदी टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि मराठी शोज़ और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। उन्होंने दोनों इंडस्ट्री में खुद (Priya Marathe) को साबित किया और कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
पर्सनल लाइफ से रखती थी दूर Priya
अपने कई एक्ट्रेस को देखा होगा की वे अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने लाती रहती है। लेकिन इस मामले में प्रिया ने कभी भी अपने परिवार या पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने नहीं लाई। उन्होंने एक्टर शरद चंद्र त्रिपाठी से शादी की थी। दोनों का रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा। दर्शक उनकी इस जोड़ी को बहुत प्यार देते थे।
फैन्स और सेलेब्स ने जताया शोक
जैसे ही प्रिया मराठे के निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स काफी भावुक हो गए। ट्विटर और इंस्टाग्राम की मदद से कई लोग श्रद्धांजलि देते हुए लिख रहे हैं “इतनी कम उम्र में उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है।” एक अच्छी एक्ट्रेस के रूप में बहुत ही कम उम्र में उनका ऐसे हमें और टीवी इंडस्ट्री को छोड़ कर चले जाना बहुत ही दुख की बात है। वो हमेशा ही अपने फेंस के दिलो में याद रहेगी और काफी प्यार पाएगी।
सिर्फ 38 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम साल ली और दुनिया और अपने परिवार को अलविदा कह दिया। उनके जाने से टीवी इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड और मेहनती कलाकार खो दिया है। Priya Marathe ने अपनी मेहनत और टैलेंट से जो नाम कमाया, वो हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेगा।
यह भी जाने :-