Post Office PPF Scheme : आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित भी रहे साथ ही साथ बढ़ता ही रहे। ऐसे में सरकार की और से नागरिको के लिए कई तरह की बचत योजनाए चलाई जाती है। आज हम आप सभी को इस आर्टिकल की मदद से ऐसी ही एक सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले है। जी हां, दरसल हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम के बारे में।
Post Office PPF Scheme
PPF को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। यह सरकार की और से अपने ग्राहकों के लिए चाहे जा रही एक सुरक्षित और फायदेमंद निवेश योजना है। पीपीएफ स्कीम में बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट और भविष्य की अन्य ज़रूरतों के लिए पैसा जमा कर सकते है। इसमें पैसा एकदम सेफ रहता है क्युकी यह सरकार की ग्यारंटी के साथ आती है। चलिए जानते है पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम के बारे में सबकुछ।
Post Office PPF Scheme क्या है
PPF स्कीम लम्बे समय के निवेश करने की बचत योजना है, जिसका फायदा यह है कि इसमें टैक्स बचत की सुविधा भी मिलती है। यही वजह है कि इस स्कीम में आम निवेशकों से लेकर बड़े-बड़े लोग भी निवेश करना पसंद करते है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवाया जा सकता है। इसकी अवधि 15 साल की होती है यानि की आपको कम से कम 15 साल के लिए निवेश करना ही होगा। अगर आप चाहे तो निवेश को आगे जारी रखने के लिए 5-5 साल करके आगे भी बढ़ा सकते है।
7.1% मिल रहा है ब्याज
पोस्ट ऑफिस PPF में मिलने वाला ब्याज हर महीने में तय किया जाता है। वर्तमान में सरकार की और से पीपीएफ स्कीम में निवेश करने पर सालाना 7.1% ब्याज दर दी जा रही है। यह कम्पाउंडिंग ब्याज होता है, जो की साल दर साल जुड़कर आपके निवेश को और बड़ा बना देता है। उदाहरण की मदद से जाने तो अगर आप हर महीने अगर 3000 रूपए जमा करते है तो मैच्योरिटी पर लगभग 9,64,872 रुपये की बड़ी रकम हासिल कर सकते है। जो लोग बिना जोखिम के तय लाभ चाहते हैं उनके लिए यह योजना (Post Office PPF Scheme) एकदम सही है।
Post Office PPF Scheme टैक्स में मिलेगी छूट
PPF स्कीम का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसमें मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता। निवेशकों के द्वारा जितना पैसा पीपीएफ स्कीम में जमा किया जाता है, उस पर इनकम टैक्स धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का प्रावधान है। साथ ही, निवेशको को मैच्योरिटी पर दिया जाने वाला ब्याज और पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है।
ऐसे मिलेगा लाखो का रिटर्न
आपको एक उदाहरण की मदद से समझाते है कि अगर आप पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में हर महीने थोड़ी थोड़ी रकम जमा करते है तो 15 साल बाद लाखो का रिटर्न हासिल कर सकते है।
सालाना जमा (Investment) | कुल अवधि (Years) | ब्याज दर (Annual) | कुल जमा (Total Deposit) | मैच्योरिटी राशि (Maturity Value) | कुल ब्याज (Total Interest) |
---|---|---|---|---|---|
₹36,000 | 15 साल | 7.1% | ₹5,40,000 | ₹4,24,872 | ₹9,64,872 |
समय से पहले निकाल सकते है पैसा
हालांकि PPF स्कीम एक अवधि की निवेश योजना है, लेकिन अगर किसी प्रकार की जरूरत पड़ती है की बीच में भी पैसा निकाला जा सकता हैं। आपके निवेश के 5 साल पूरे होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा, अगर अचानक पैसों की जरूरत हो तो आप PPF खाते से लोन भी ले सकते हैं। यह लोन की राशि आपकी जमा राशि के 90% तक हो सकती है।
ध्यान रखने वाली बातें | Post Office PPF Scheme
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ने निवेश करने से पहले आपको कुछ बाते जानना जरूरी है उसके बाद ही आप स्कीम में पैसा जमा करे। सबसे पहली बात यह है कि PPF में एक बार पैसा डालने के बाद इसे जल्दी नहीं निकाला जा सकता। इसलिए निवेश करने से पहले यह तय कर लें कि आपको कितने साल के लिए पैसा जमा करना है। इसके साथ ही, पीपीएफ खाता खुलवाते समय सभी जानकारी सही सही भरें और समय पर किश्तें जमा करें ताकि ब्याज का पूरा फायदा मिलता रहे।
निष्कर्ष
पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) में खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है। इस स्कीम को आज के समय में सबसे सुरक्षित और भरोसेमन्द माना जाता है। यह न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रखती है बल्कि उसे बढ़ाती भी है और साथ ही टैक्स बचत का फायदा भी देती है। अगर आप हर साल थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करते हैं तो कम समय में लाखो रूपए हासिल कर सकते है।
यह भी जाने :-