अगर साड़ी के साथ ब्लाउज  नहीं सिलवा पाई तो  कुछ खास ट्राई करें

हर महिला के लिए साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी  भी मौके पर पहना जा सकता है। साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। 

गुजरात में प्रचलित, प्रसिद्ध और नए लुक वाला यह केडिया वस्त्र अक्सर धोती के साथ ही पहना जाता रहा है। लेकिन अब आप केडिया को साड़ी के साथ ब्लाउज के स्थान पर भी पहन सकती हैं। यह आपकी साड़ी को और आकर्षक लुक देगा। 

केडिया 

आप  क्रॉप टॉप को आप जींस, स्कर्ट और  लहँगे के साथ पहनती आई होंगी, लेकिन  अब इसे साड़ी के साथ पहनें। 

क्रॉप टॉप

Blouse Designs:  फैंसी साड़ी के साथ पहने ये डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

जिस शर्ट को आप अब तक आप जींस, पेन्ट और एथनिक स्कर्ट के साथ पहनती हैं, उसे अब साड़ी के साथ पहन कर देखें। यह आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगा।   

शर्ट

शर्ट की तरह ही आप टी-शर्ट को भी  ब्लाउज के स्थान पर  साड़ी के साथ पहन सकती हैं| 

टी–शर्ट पहनें 

किसी भी बोल्ड ब्राइट कलर की साड़ी के साथ प्रिंटेड कुर्ती पहनिए। एक बात और  अगर आपकी साड़ी पर हेवी वर्क है तो कुर्ती को प्लेन ही रखें और अगर कुर्ती पर वर्क है तो साड़ी प्लेन ही पहनें तभी अच्छी लगेगी। 

कुर्ती पहनें

साड़ी को और स्टाइलिश बनाना है तो कोरसेट या फिर जैकेट के साथ भी साड़ी पहनना काफी स्टाइलिश रहेगा। 

कोरसेट या जैकेट