शादी के लहंगे का क्रेज तो हर दुल्हन को होता है और शादी के तय होने के साथ ही दुल्हन अपने लिए लहंगे की डिजाइंस भी देखने लग जाती हैं।
दुल्हन और दूल्हे का नाम, लव स्टोरी की डिटेल्स और पवित्र शब्दों को लटकन में ऐड ऑन किया गया है। आप अपनी शादी की डेट, वेडिंग स्लोगन, शुभ मंत्र आदि को भी लटकन में डिजाइन करवा सकी हैं।
स्टोरी टेलिंग लटकन
इस तरह की लटकन आपके लहंगे को राजस्थानी लुक देगी। पपेट की डिजाइन आप अपने मनमुताबिक चुन सकती हैं और इसके साइज को भी अपने हिसाब से तय कर सकती हैं।
पपेट लटकन
Blouse Designs: फैंसी साड़ी के साथ पहने ये डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत
आपका लहंगा बहुत ज्यादा हैवी है और आप उसमें लाइट वेट लटकन लगवाना चाहती हैं, केवल कपड़े की लटकन का प्रयोग करना चाहिए। आप हल्का-फुल्का स्टोन वर्क भी लटकन में करवा सकती हैं। इससे आपकी लटकन डिजाइनर बेस्ट लगेगी।
लाइट वेट लटकन
यह लटकन की बहुत ही सिंपल डिजाइन है। अगर आप बहुत अधिक डिजाइनर लटकन लहंगे में नहीं लगवाना चाहती हैं, तो आप केवल अपना और अपने पति का नाम लटकन पर एम्ब्रॉयडरी के द्वारा लिखवा लें।
नाम वाली लटकन
आप जरी और मोती वर्क से किसी खूबसूरत इमारत का पैच बनवा कर उसे लटकन में लगवा सकती हैं। आप एफिल टावर को भी लटकन में डिजाइन करवा सकती हैं।