Diwali Wishes 2023: इन मैसेज से करें अपनों को दिवाली विश
रंगोली और दीयों से सजे घरों में,
भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,
और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
आपके जीवन में लक्ष्मी जी का वास हो,और गणेश जी की कृपा से आपका हर कार्य सफल हो।दीपावली के इस पावन पर्व पर,आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की बहार हो।
हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हों,
और आपका दामन कभी खाली न हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
साथ में मनाए गए पलों की यादें
ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं
इस दिवाली मुझे और भी मिस करो।
आशा है कि यह दिवाली आपके लिए सौभाग्य और खुशियां लेकर आएगी।
खुशियों का पर्व है दिवाली,मस्ती की फुहार है दिवाली,लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,अपनों का प्यार है दिवाली।
दीये की रोशनी सेसब अंधेरा दूर हो जाए।।दुआ है कि आप जो चाहो,वो सब खुशी मंजूर हो जाए।।
लक्ष्मी जी के आंगन में है,सबने दीपों की माला सजाई।।दिवाली के इस पावन अवसर परआपको कोटी कोटी बधाई।।
पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी न हो कांटो का सामना।।जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
दीपावली का है ये पावन त्योहारजीवन में लाए खुशियों अपारलक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारशुभकामनाएं मेरी करें स्वीकार।।
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारसोने-चांदी से भर जाए आपका घर द्वारजीवन में आयें खुशियां अपारशुभकामना हमारी करें स्वीकार ।।